IPL 2019 KKR vs RCB: KKR के फैसले से रसेल निराश, हार के बाद टीम पर खड़े किए सवाल

कोलकाता । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मिली हार से निराश तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने अपनी टीम के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रसेल ने कहा कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जाना चाहिए।

हार के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में रसेल ने कहा, ‘हम 10 रन से मैच हार गए। हमें जीत के लिए बस दो बड़े हिट चाहिए थे। मिडिल आर्डर में अगर हम तेजी से रन बनाते, तो हम मैच जीत सकते थे।’

बता दें कि 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 33 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए और रॉबिन उथप्पा ने 9 रन बनाने के लिए 20 गेंद खेला। रसेल जब बल्लेबाजी करने आए, तब कोलकाता को 49 गेंद में 135 रन की जरूरत थी। रसेल ने 25 गेंद में 65 रन बनाए और मैच को आखिरी ओवर तक ले गए, लेकिन टीम 10 रन से मैच हार गई।

टीम के लिए रसेल (65) ने नीतीश राणा (नाबाद 85) के साथ मिलकर मात्र 48 गेंदों पर ही 118 रन की साझेदारी कर डाली। लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। रसेल ने मैच के बाद कहा, ‘जब आप इस तरह के मैच हारते हैं तो यह एक तरह से थोड़ी खट्टा-मीठा लगता है।’

यह पूछे जाने पर कि क्या आपको लगता है कि ऐसी स्थिति में आपको नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना चाहिए, रसेल ने कहा, ‘मेरा मानना है कि कभी-कभी आपको एक टीम के रूप में थोड़ा लचीला रुख अपनाना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘टीम की स्थिति को देखते हुए मैं नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए मना नहीं करूंगा। मेरा मानना है कि बल्लेबाजी के लिए मेरे क्रीज पर रहने पर मुझे आउट करने के लिए विराट कोहली अपने सबसे अच्छे गेंदबाज को मोर्चे पर लगाएंगे।’

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…