शेन वाटसन ने बिग बैश बैश लीग को कहा अलविदा , क्या IPL भी छोड़ेंगे?

सिडनी: आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वाटसन ने बिग बैश लीग को अलविदा कह दिया जिससे अपने देश में उनका पेशेवर कैरियर खत्म हो गया । आईपीएल में खेल रहे 37 वर्ष के वाटसन पिछले तीन सत्र से सिडनी थंडर्स टीम के कप्तान थे । उन्होंने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था ।

वाटसन ने एक बयान में कहा कि मैं सिडनी थंडर्स में सभी को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं । पिछले चार सत्र की शानदार यादें हैं जो हमेशा मेरे साथ रहेंगी । चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज वाटसन ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को 96 रन बनाये । क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबर्ट्स ने उन्हें बीबीएल में सफल कैरियर पर बधाई देते हुए कहा कि शेन वाटसन सीमित ओवरों में सबसे रोमांचक खिलाड़ियों में से है । उसने आस्ट्रेलियाई क्रिकेट और बिग बैश लीग में अपार योगदार दिया है ।

भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में भी शेन वाटसन का प्रदर्शन शानदार रहा है। साल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे वाटसन मैच विनर खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। बीते मंगलवार 23 अप्रैल को शेन वाटसन ने सनराइजर्स हैदराबाद से जीत छीन ली थी। मैच के बाद एसआरएच के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने भी माना था कि शेन वाटसन की दमदार बल्लेबाजी की वजह से मैच सीएसके के पक्ष में चला गया। इस दौरान वाटसन ने 96 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…