ईशा देओल के घर गूंजी किलकारी, दिया दूसरी बेटी को जन्म, रखा ये नाम

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा देओल ने बेटी को जन्म दिया है। ईशा ने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये अपने फैंस से शेयर की। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर शेयर कर बेटी के नाम का भी खुलसा किया। ईशा देओल ने अपनी बेटी का नाम मिराया तख्तानी रखा है।

पोस्‍ट के जरिये ईशा ने अपने फैंस को उनकी दुआओं के लिये थैंक्‍यू कहा है। उन्‍होंने तस्‍वीर पोस्‍ट कर कैप्‍शन में लिखा- ‘सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद आपके प्यार और दुआओं के लिये।’ बता दें कि ईशा ने साल 2017 में अपनी पहली बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम राध्या रखा था। वहीं, ईशा देओल और भरत तख्तानी ने साल 2012 में शादी की थी।

बता दें कि ईशा और उनके पति भरत तख्तानी ने दूसरे बच्चे की घोषणा सोशल मीडिया पर ही की थी। ईशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी राध्या की फोटो शेयर कर लिखा था- ‘मैं जल्द ही बड़ी बहन बनने वाली हूं।’

इसके अलावा ईशा ने अपने पति भरत और बेटी राध्या के साथ फैमिली फोटो शेयर की थी। आपको बता दें कि 37 साल की ईशा देओल की मां हेमा माल‍िनी भगवान कृष्‍ण की भक्‍त हैं। इसके अलावा उनका उत्‍तर प्रदेश के मथुरा से गहरा लगाव है। इसी कारण से ईशा और भरत ने अपनी बेटी का नाम राध्‍या रखने का फैसला ल‍िया था।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…