कलंक हुई फ्लॉप तो घबरा गए करण जौहर, अब फिल्मों पर पानी की तरह नहीं बहाएंगे पैसा

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर अपनी फिल्मों को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं। जब जब उनकी कोई फिल्म की अनाउंसमेंट होती है वो जोरों-शोरो से इसके प्रमोशन में जुट जाते हैं। वैसे बात अगर करण जौहर की आखिरी फिल्म की करें तो वो बुरी तरह से फ्लॉप रही। करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो इसपर खरी नहीं उतर सकी। अब ऐसे में नई खबर सामने आ रही हैं कि करण जौहर अपनी कलंक के फेलियर से काफी डरे हुए हैं। इसी वजह से वो अपनी आने वाली फिल्मों में पैसा खर्च करने से कतरा रहे हैं।

करण जौहर अपनी फिल्मों पर जमकर खर्चा करने वाले डायरेक्टर्स में से हैं। लेकिन अब सोर्सेज का कहना है कि वो अपनी फिल्मों के बजट को रीलुक कर रहे हैं। यही वजह है कि करण अपनी अपकमिंग भूत फ्रेंचाइजी पर वो लिमिटेड खर्च कर रहे हैं। ताकि वो कम बजट खर्च करके बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकें। ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि करण जौहर अपनी फिल्मों को लेकर सुपर कॉन्फिडेंट नहीं हैं। उनकी पिछली फिल्में कलंक और स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। इसी वजह से शायद वो बजट के मामले में थोड़ा पीछे हट रहे हैं।

इतना ही नहीं करण जौहर बॉक्स ऑफिस फेलियर के बाद फिल्में सिलेक्ट करने में भी कॉन्सियश हो गए हैं। इसीलिए उन्होंने फैसला किया है कि वो स्टूडेंट ऑफ द ईयर का तीसरा पार्ट नहीं बनाएंगे। वैसे खबरें तो ये भी आ रही हैं कि करण जौहर की नेक्स्ट फिल्म तख्त काफी लग्जरी बजट होगी। इस बड़े इनवेस्ट को करने के लिए भी वो अभी से अपना बजट थोड़ा कसकर चल रहे हैं।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…