इस नेक काम में आलिया भट्ट के साथ आईं सोनाक्षी सिन्हा! जानकर आप भी करेंगे तारीफ

नई दिल्ली: किसी भी नेक काम की बात हो तो बॉलीवुड की सेलीब्रिटीज दिल-जान से अपना सहयोग देने में आगे नजर आते हैं. अब आलिया भट्ट की पहल के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने भी एक नेकी के काम में उनकी राह पकड़ ली है. जी हां! अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने आलिया भट्ट की पहल ‘मी वार्डरोब इज सु वार्डरोब’ (मीसु) के लिए अपने कुछ कपड़े दान किए हैं.

सोनाक्षी के वार्डरोब के कपड़े ‘साल्टस्काउट डॉट कॉम’ पर चैरिटी नीलामी और बिक्री के लिए दो जुलाई से उपलब्ध हो चुके हैं. सोनाक्षी पहल में शामिल होने वाली दूसरी सेलेब्रिटी हैं. इस पहल का उद्देश्य बीइंग ह्यूमन-द सलमान खान फाउंडेशन के माध्यम से वंचितों की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा का समर्थन करना है.

आलिया ने एक बयान में कहा, “मीसु के माध्यम से, हम पुन: उपयोग और रिसाइकलिंग के बारे में जागरूकता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि कपड़े कूड़े के ढेर में न डाले जाएं और कचरे को कम करने में मदद मिल सके.”

उन्होंने कहा, “मैं पहल के लिए सोना के उदार समर्थन के लिए आभारी हूं. दोस्तों और प्रशंसकों की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक रही है और आगे चलकर हम दुनिया भर के प्रशंसकों को इको-आंदोलन का हिस्सा बनने का मौका देते हुए अन्य सेलिब्रिटी वार्डरोब्स भी पेश करने की योजना बना रहे हैं.”

सोनाक्षी ने कहा, “यह एक प्यारा विचार है और मैं केवल आलिया के साथ सहयोग करने और अपनी ओर से थोड़ी मदद करने को लेकर खुश हूं. प्रत्येक खरीदार को एक कपड़ा मिलता है जिसका एक भावनात्मक मूल्य होता है.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी जल्द ही फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ में पंजाबी लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं, फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…