सचिन ने ‘दादा’ को बर्थ डे विश करते हुए लिखा दादी, सोशल मीडिया पर लोग हुए परेशान

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्‍तानों में से एक सौरव गांगुली ने 8 जुलाई को बर्थ डे मनाया. उनके चाहने वालों और उनके साथियों ने उन्‍हें अपने अंदाज में विश किया. लेकिन मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह का दादा को विश करना चर्चा का विषय बन गया. दरअसल सचिन ने सौरव गांगुली को विश करते हुए उन्‍हें दादा की बजाए दादी लिख दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग परेशान हो गए कि सचिन ने ये गलती से लिखा या स्‍पेल मिस्‍टेक के चक्‍कर में दादा की बजाय दादी लिख गया.

सचिन ने अपने पोस्‍ट में लिखा, हैप्‍पी बर्थडे दादी, आपके साथ अंडर-15 टीम में खेलने से लेकर अब कमेंटरी करने का सफर. ये एक शानदार जर्नी रही. आने वाला समय आपके लिए और अच्‍छा हो. इसके साथ ही सचिन ने खुद की और दादा की एक बहुत पुरानी फोटो पोस्‍ट की है.

दरअसल इस बात का खुलासा सचिन ने एक इंटरव्‍यू में किया है. उन्‍होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा कि हम दोनों बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं. लोग सौरव को प्‍यार से दादा कहते हैं. लेकिन मैं हमेशा ही उन्‍हें दादी कहता था. यही कारण है कि टीम के कई खिलाड़ी भी उन्‍हें कई बार दादी ही कहते हैं. सचिन ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह सबसे पहले सौरव से अंडर-15 टीम में इंदौर में मिले थे. उन्‍होंने सौरव के साथ एक मजाक भी किया था. सचिन ने कहा, जब सौरव सो रहा था, तो हमने उसके रूम को पानी से भर दिया था.

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…