सौरव गांगुली ने BCCI से पूछा- इन 2 खिलाड़ियों को क्यों नहीं मिली वनडे टीम में जगह?

नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम को लेकर बीसीसीआइ से सवाल किया है। सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा है कि वे हैरान हैं कि टॉप ऑर्डर बैट्समैन शुभमन गिल और अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया है।

एक ट्वीट में सौरव गांगुली ने लिखा है, “इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं, हैरान हूं कि शुभमन गिल और अंजिक्य रहाणे को वनडे टीम में नहीं चुना गया।” सौरव गांगुली ने मांग की है कि सलेक्टर्स ऐसे खिलाड़ियों को चुनें जो तीन फॉर्मेट खेलकर आत्मविश्वास और लय हासिल कर सकें।

एक दूसरे ट्वीट में सौरव गांगुली ने लिखा है, “समय आ गया है कि अब भारतीय सलेक्टर्स ऐसे खिलाड़ियों को टीम में चुने जो तीनों फॉर्मेट में खेलकर आत्मविश्वास और अपनी लय हासिल कर सकें। कुछ ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं। महान टीम के लिए निरंतरता वाले खिलाड़ियों की जरूरत होती है। ये सभी को खुश नहीं कर सकती, लेकिन देश के लिए अच्छे खिलाड़ी चुनने में निरंतरता बरतनी चाहिए।”

रविवार को मुंबई में बीसीसीआइ की चयनकर्ताओं की समिति ने कप्तान विराट कोहली के साथ मीटिंग करने के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए अलग-अलग टीमों का ऐलान किया था। हालांकि, तीनों टीमों के कप्तान विराट कोहली ही हैं। इसके अलावा शुभमन गिल को टीम में नहीं चुने जाने से हर कोई हैरान है क्योंकि मौजूदा इंडिया ए के लिए वेस्टइंडीज में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…