भारत के साथ अमेरिका के संबंध और मजबूत हो रहे हैं: व्हाइट हाउसभारत के साथ अमेरिका के संबंध और मजबूत हो रहे हैं: व्हाइट हाउस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे के बाद व्हाइट हाउस ने पहली बार भारत और अमेरिका के संबंधों पर बयान दिया किया है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध अच्छे हैं और ये संबंध और मजबूत हो रहे हैं.

व्हाइट हाउस के सलाहकार केलियाने कॉनवे ने कहा कि हमारे भारत सरकार के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और ये संबंध और मजबूत हो रहे हैं. कॉनवे का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता करने की बात कही थी. हालांकि भारत सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस बात को सिरे से खारिज कर दिया था. भारत सरकार का कहना है कि पीएम मोदी ने कश्मीर मामले पर उनसे मध्यस्थता का अनुरोध नहीं किया था.

बता दें कि ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में यह कहकर भारत को स्तब्ध कर दिया था कि पीएम मोदी ने उनसे कश्मीर मामले पर मध्यस्थता करने का अनुरोध किया था. इसके तुरंत बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि पीएम मोदी ने कभी भी ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया. कश्मीर के मामले पर दोनों नेताओं के बीच कभी कोई बात नहीं हुई. भारत ने कहा है कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मामला है.

वहीं इस मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच जब बात हो रही थी, तब विदेश मंत्री एस जयशंकर खुद वहां मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कश्मीर के सवाल पर किसी की मध्यस्थता स्वीकार करने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि यह शिमला समझौते के विपरीत होगा.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…