Share Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक नीचे, इन शेयरों में आई मंदी

नई दिल्ली । शेयर बाजार में आज मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 200 से अधिक अंकों की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 173.25 अंकों की बढ़त के साथ 37,755.16 पर खुला। इसके बाद खबर लिखे जाने तक यह न्यूनतम 37,321.28 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज करीब 30 अंकों की बढ़त के साथ 11,139.40 पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह न्यूनतम 11,041.40 अंकों तक गया।

आज 9 बजकर 43 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 186.67 अंकों की गिरावट के साथ 37,395.24 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 42 मिनट पर 49.55 अंकों की गिरावट के साथ 11,060.10 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 18 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, और 32 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी Indiabulls Housing Finance Limited, RELIANCE, BPCL, GAIL और Zee Entertainment Enterprises Limited कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही हैं।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से NTPC, BHARTI AIRTEL, BRITANNIA, Mahindra & Mahindra Limited और MARUTI कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
आज मंगलवार को भारतीय रुपया 36 पैसे कमजोर होकर खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले अब भारतीय रुपये का मूल्य 71.14 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 70.78 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.16 फीसद की गिरावट के साथ 54.84 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.20 फीसद की गिरावट के साथ 58.45 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा है।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…