टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता का फेक अकाउंट बनाकर खिलाड़ियों से मांगे नंबर, केस दर्ज

महाराष्ट्र । Sandeep Patil Fake Social Media Account: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और मुख्य चयनकर्ता रहे संदीप पाटिल के नाम से फेक सोशल मीडिया अकाउंट बनाने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। किसी जालसाज ने संदीप पाटिल का फेक अकाउंट बनाकर खिलाड़ियों से नंबर मांगे हैं।

साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे और साल 2011 में वर्ल्ड कप विजेता टीम के मुख्य चयनकर्ता रहे संदीप पाटिल के नाम से किसी जालसाज ने फेक अकांउट बनाया है। इतना ही नहीं, आरोपी ने संदीप पाटिल के फेक अकाउंट से खिलाड़ियों को मैसेज भी किया है और उन खिलाड़ियों से उनका मोबाइल नंबर भी मांगा है। फिलहाल, इस मामले में केस दर्ज हो गया है।

केस दर्ज होने के साथ ही संदीप पाटिल के इन फेक अकाउंट्स को ब्लॉक करा दिया गया है। वहीं, मुंबई पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है, जिसने संदीप पाटिल का नाम खराब करने की कोशिश की है। आरोपी के खिलाफ IT Act (सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000) के तहत मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। गौरतलब है कि संदीप पाटिल खिलाड़ियों के सलेक्शन को लेकर कई बार विवादों में रहे हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज रहे संदीप पाटिल ने समय-समय पर भारतीय टीम के लिए मीडियम पेस गेंदबाजी भी की थी। संदीप पाटिल ने टीम इंडिया के लिए 45 वनडे मैचों में 1005 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 29 टेस्ट मैचों में संदीप पाटिल के नाम 1588 रन हैं, जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।वहीं, टेस्ट और वनडे को मिलाकर संदीप पाटिल ने कुल 24 विकेट अपने नाम किए थे।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…