IDBI बैंक ने रेपो दर से जुड़ा होम और ऑटो लोन किया पेश

नई दिल्ली । आईडीबीआई बैंक ने शुक्रवार को रेपो दर से जुड़ा होम और ऑटो लोन पेश किया। बैंक ने कहा कि वह रेपो दर आधारित होम और ऑटो लोन की पेशकश करेगा। इस कर्ज पर सालाना ब्याज दर साढ़े आठ फीसद से शुरू हो रहा है। आईडीबीआई बैंक ने कहा है कि सुविधा प्लस मकान कर्ज एवं सुविधा प्लस वाहन कर्ज रिजर्व बैंक के रेपो दर से जुड़े होंगे एवं 10 सितंबर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।

निजी क्षेत्र के बैंक ने कहा कि अच्छे लोन क्रेडिट वाले नये ग्राहकों एवं न्यूनतम छह लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को यह कर्ज दिया जाएगा। बैंक ने कहा है कि साढ़े आठ फीसद की ब्याज दर पर 35 साल की अवधि के लिए 75 साल रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा। इसके अलावा बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के शेष राशि के ट्रांसफर और टॉपअप की सुविधा उपलब्ध होगी। ग्राहकों को 8.90 फीसद की ब्याज दर पर सात साल की अवधि तक के लिए 25 लाख रुपये तक के ऑटो लोन की पेशकश की जाएगी।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…