नाना के घर पधारे बाप्पा, गोविंदा ने भी धूमधम से किया स्वागत, देखें फोटोज

मायानगरी मुंबई में गणपति पूजन का उत्सव सितारे भी पूरे जोश के साथ मना रहे हैं. हिंदी सिनेमा के कई सितारों द्वारा अपने घर पर गणपति की स्थापना की गई है. और इन सितारों में गोव‍िंदा और नाना पाटेकर का नाम भी शुमार है.

गोव‍िंदा द्वारा पूरे परिवार के साथ गणेश पूजन किया गया है. गोविंदा के साथ इस खास दिन पर उनकी बेटी टीना और यशवर्द्धन भी नजर आए हैं. सुपरस्टार गोव‍िंदा और उनके बेटे यशवर्द्धन ने ब्लैक आउटफिट पहन रखा था. वहीं एक्टर की बेटी टीना येलो कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में देखने को मिलीं.

आपको साथ ही बता दें कि सोमवार को बॉलीवुड सितारे, डेजी शाह, शिल्पा शेट्टी, सलमान खान की बहन अर्प‍िता, अंबानी परिवार द्वारा भी गणेश पूजन किया गया है. वहीं दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर हर साल घर में गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं और इस साल भी एक्टर के घर में गणपत‍ि बप्पा पधारे हैं. वहीं अंबानी परिवार के घर गणपति बप्पा के पूजन समारोह में माधुरी दीक्षित, आमिर खान, अमिताभ बच्चन समेत क्र‍िकेट जगत के सितारे हार्द‍िक पंड्या भी नजर आए. इन सितारों के अलावा और भी कई सितारों ने अपने घर पर बाप्पा का जोरदार स्वागत किया है. वहीं शिल्पा शेट्टी ने मंगलवार को पति राज कुंद्रा के साथ बाप्पा का विसर्जन भी कर दिया हैं.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…