वाणी संग इश्क फरमा रहे ऋतिक, साल का सबसे महंगा गाना ‘घुंघरू’ रिलीज

Ghungroo Song Out : ”इतनी जोर से नाची आज… कि घुंघरू टूट गए” पंकज उदास का यह गाना 90s में खूब पॉपुलर रहा था और अब इसी गाने को नए अंदाज में पेश किया गया है विशाल-शेखर द्वारा. बता दें कि इस गाने को आवाज दी है अरिजीत सिंह और शिल्पा राव द्वारा मिलकर. गाने में सुपरस्टार ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस वाणी कपूर के डांस मूव्स दिखाई दे रहे हैं. साथ ही इसे साल का सबसे बड़ा म्यूजिक एंथम कहकर रिलीज किया गया है. इसे महंगे लोकेशन पर शूट किया गया है.

एक्ट्रेस वाणी कपूर इस गाने में जितनी खूबसूरत लग रही हैं, उतनी ही खूबसूरती से उन्होंने डांस भी किया है और वहीं बात जब ऋतिक रोशन के डांस की हो तो उसमें तो कोई शक नहीं है कि वो बॉलीवुड के बेस्ट डांसर हैं. उनके जैसा डांस बॉलीवुड में और कोई नहीं कर सकता है.

फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन और वाणी कपूर के अलावा टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म में ऋतिक और टाइगर आमने-सामने देखने को मिलेंगे. जानकारी के लिए आपको बता दें कि वॉर फिल्म 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी के मौके पर रिलीज की जा रही है.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…