गुरुवार को गुलजार रहा बाजार, रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए Sensex और निफ्टी

नई दिल्ली । हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयर वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 183.96 अंकों की बढ़त के साथ 40,653.74 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों वाला निफ्टी 50.05 अंको की बढ़त के साथ 12,016.10 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 हरे निशान पर और 20 लाल निशान पर कारोबार कर बंद हुए। सेंसेक्स दिन भर के कारोबार के दौरान एक वक्त 40,688.27 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि एक बार यह नीचे आकर 40,421.07 अंको पर कारोबार करते पाया गया।

सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही उनमें सनफार्मा, इंडसइंडबैंक, रिलायंस, आईटीसी और वेदांता के शेयर रहे।जबकि गिरावट वाले शेयरों में यसबैंक, हिंदुस्तानयूनिलीवर, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर रहे।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…