ऐसा होगा शाहिद कपूर का क्रिकेटर वाला लुक, मैदान में जमकर बहा रहे हैं पसीना

नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर फिल्म कबीर सिंह में कमाल दिखाने के बाद अब क्रिकेटर बनकर धमाल मचाने वाले हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी में क्रिकेटर का किरदार निभाने वाले शाहिद कपूर इस रोल के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। अपने किरदार को रिएलिटी तक पहुंचाने के लिए शाहिद अब मैदान में पसीना बहा रहे हैं और क्रिकेट खेल रहे हैं।

शाहिद कपूर की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो क्रिकेट के मैदान में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। साथ ही शाहिद अपने रोल को और दमदार बनाने के लिए क्रिकेट की कोचिंग भी ले रहे हैं। अभी सामने आई तस्वीरों में हेलमेट लगाए और हाथ में बैट लिए नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी शाहिद कपूर के क्रिकेट खेलते हुए की तस्वीर सामने आई थी।

यह फिल्म भी तेलुगू फिल्म की रीमेक है। फिल्म कबीर सिंह के बाद दूसरी बार शाहिद कपूर रीमेक फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म जर्सी एक तेलुगू फिल्‍म की रीमेक है और फिल्म का हिंदी वर्जन गौतम तिन्नानुरी डायरेक्ट कर रहे हैं और खास बात ये है कि उन्होंने ही फिल्म का तेलुगू वर्जन बनाया था। फिल्म अगले साल अगस्त में 28 तारीख को रिलीज हो सकती है।

पहले खबरें आई थीं कि फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट 23 साल की कन्नड़ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आने वाली थीं। माना जा रहा है कि मेकर्स उनकी जगह ‘सुपर 30’ और ‘बाटला हाउस’ में काम कर चुकीं मृणाल ठाकुर को कास्ट कर सकते हैं। रश्मिका ‘जर्सी’ की रीमेक के लिए लगभग फाइनल हो चुकी थीं। अब देखना है कि फिल्म रिलीज होने के बाद कबीर सिंह जितना कमाल कर पाती है या नहीं।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…