Share Market: सेंसेक्स मे 150 अंकों की तेजी, निफ्टी 12,100 के पार

नई दिल्ली । शेयर बाजार आज बुधवार को बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 158.09 अंकों की बढ़त के साथ 40,979.39 पर खुला है। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक अधिकतम 41,075.76 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 30.8 अंकों की बढ़त के साथ 12,068.50 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 12,108.5 अंकों तक गया।

सेंसेक्स बुधवार को 9 बजकर 47 मिनट पर 196.48 अंकों की बढ़त के साथ 41,017.78 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 57.55 अंकों की बढ़त के साथ 12,095.25 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 42 कंपनियों के शेयर हरे निशान और 8 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी YES BANK, TATA MOTORS, M&M, JSW Steel और HDFC कंपनियों के शेयरों में दिखाई दी।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से CIPLA, LT, BPCL ICICI BANK और ADANI PORTS कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखाई दी।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल

भारतीय रुपया आज बुधवार को मामूली तेजी के साथ खुला है। रुपया आज चार पैसे की मजबूती के साथ खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 71.44 पर आ गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 71.48 पर बंद हुआ था। वहीं, बुधवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.24 फीसद की गिरावट के साथ 58.27 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 63.08 डॉ़लर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…