INDvsWI: ऋषभ पंत के सवाल पर बोले कोहली- जो रोहित ने कहा वही बात सही है

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को वेस्टइंडीज से टी20 मैच में दो-दो हाथ करेगी. मैच से एक दिन पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि वेस्टइंडीज की टीम टी20 क्रिकेट में बेहद मजबूत है. कोई भी टीम उसे हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती. भारत भी यह गलती नहीं करेगा. कोहली ने इस दौरान युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बचाव किया. दिलचस्प बात यह रही कि कोहली ने वही बात कही, जो कुछ दिन पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कह चुके हैं.

मेजबान भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच हैदराबाद (Hyderabad T20) में होना है. विराट कोहली ने ऋषभ पंत को दिए जा रहे मौकों के सवाल पर कहा, ‘हम एक टीम के तौर पर ऋषभ पंत पर भरोसा करते हैं. जैसा कि आपने कहा कि अपनी भूमिका समझना और उसे निभाना खिलाड़ी की जिम्मेदारी होती है. लेकिन हमारी जिम्मेदारी यह है कि हम उन्हें पर्याप्त मौका दें और उनका समर्थन करें.’

विराट कोहली ने आगे कहा, ‘जैसा कि रोहित ने हाल ही में कहा था, ऋषभ मैच विनर हैं और उन्हें अकेले छोड़ दिया जाना चाहिए. जब वे एक बार लय में आ जाएंगे तो आपको बड़ा अंतर दिखाई देगा. उन्हें अलग-थलग नहीं किया जा सकता. ऐसा करना सही नहीं होगा. हम बतौर टीम उन्हें पूरा मौका देना चाहते हैं.’

इससे पहले रोहित शर्मा ने कहा था, ‘हम ऋषभ पंत के बारे में रोज ही कुछ ना कुछ नई बात सुनते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें बिना दबाव के खेलने के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए. वे जैसा खेलना चाहते हैं, वैसा ही खेलने दिया जाना चाहिए. मैं चाहता हूं कि लोग ऋषभ के बारे में कुछ दिन बात करना बंद कर दें. टीम उन पर भरोसा करती है. वे साहसी खिलाड़ी हैं. जब वे अपनी लय में होते हैं तो मैच विनर होते हैं. इसलिए हम उन्हें पूरा मौका देना चाहते हैं.’

ऋषभ पंत इस सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. धोनी टी20 मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे सफल विकेटकीपर हैं. उन्होंने इस टीम के खिलाफ सात मैचों में पांच शिकार (कैच या स्टंपिंग) किए हैं. ऋषभ पंत विंडीज के खिलाफ अब तक सात मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस टीम के खिलाफ बतौर विकेटकीपर तीन कैच लिए हैं.

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…