प्रियंका वाड्रा ने किसानों की समस्याओं पर सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा- किसानों का दर्द समझे सरकार

लखनऊ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने गन्ना मूल्य एक रुपया भी नहीं बढ़ाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए लिखा है कि खाद का मूल्य दो गुना हो गया, बिजली का बिल बढ़ गया, मजदूरी बड़ गई, किसानों की लागत बढ़ती जा रही है, लेकिन उनकी फसलों का दाम नहीं बढ़ रहा है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने गन्ना किसानों की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों पर अभी तक हजारों करोड़ रुपये बकाया है। कुछ ऐसी ही हालत घान के किसानों की भी है। उनकी भी खेती की लागत बढ़ी गई है, लेकिन उचित बिक्री मूल्य नहीं मिल रहा है। प्रियंका गांधी गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश का किसान संकट में है। उसे उसकी फसल की लागत भी नहीं मिल पा रही है। किसानों के दर्द और संघर्ष को समझते हुए सरकार का कर्तव्य है कि उन्हें सफलों का सही दाम दिलाया जाए।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…