Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया, बिग बॉस में आने से पहले रश्मि से नहीं होता था झगड़ा, सब कुछ ठीक था…लेकिन

नई दिल्ली । Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 के कल के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला शेफाली जरीवाला, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा से अपने और रश्मि देसाई के रिश्ते पर बात करते नजर आए। सिद्धार्थ ने बिग बॉस के इन तीन कंटेस्टेंट से पूछा कि जो कुछ उनके और रश्मि देसाई के बीच गलत हुआ है, उस पर दूसरों का क्या नजरिया है।

पारस और शेफाली जरीवाला ने बताया रश्मि का पक्ष

इस सवाल के जवाब में पारस ने कहा कि उन्हें सब मालूम है। इस पर सिद्धार्थ ने कहा कि वह रश्मि का वर्जन जानते हैं। पारस ने जवाब दिया कि दोनों के बीच कनेक्शन था। शेफाली ने कहा कि उन्हें लगता है कि दोनों के बीच निगेटिव वाइब्स हैं। इससे लगता है कि दोनों के बीच कुछ बुरा हुआ होगा। शेफाली जरीवाला ने कहा कि रश्मि ने उन्हें बताया था कि सिद्धार्थ ‘दिल से दिल तक’ टीवी शो के दौरान सारी यूनिट के सामने उनसे बदतमीजी करते थे।

सिद्धार्थ ने बंद कर दी थी रश्मि से बात

सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि यह सब कुछ झूठ है। उनके और रश्मि के बीच कुछ गलफहमी थी, लेकिन दोनों ने उसे सुलझा लिया था। वहीं दिल से दिल तक शो के दौरान दोनों के बीच बेहद अच्छे रिश्ते थे। कुछ गलत नहीं हुआ। दोनों अक्सर बातें करते थे और दोनों के बीच अच्छा कनेक्शन था। चीजें तब बिगड़ गईं जब सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई से बातचीत बंद कर दी। सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि यही कारण है कि बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई ठीक से बहस नहीं कर पाती हैं। सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि ऐसी चीजें जो कभी हुईं ही नहीं, उन पर बहस भी बेकार ही होती है।

रश्मि पर अफवाह फैलाने का आरोप

आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई ने दिल से दिल तक में साथ काम किया है। इस तरह की रिपोर्ट आई थी जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला के दुर्व्यवहार करने की बात कही गई। उनसे शो छोड़ने को भी कहा गया था। इससे पहले बिग बॉस में सिद्धार्थ ने आरोप लगाया था कि रश्मि ने ही ये सारी अफवाहें फैलाई थीं।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…