Ind vs Aus: रिषभ पंत की जगह युवा विकेटकीपर टीम में शामिल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मौका

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की जगह नए खिलाड़ी के नाम की घोषणा कर दी गई है। आंध्र प्रदेश के 26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है।

रिषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुंबई वनडे में चोट लगी थी। बल्लेबाजी के दौरान पंत के सिर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंद लगी थी। इसके बाद वह भारत की तरफ से मैदान पर नहीं उतरे थे। केएल राहुल ने उनकी जगह विकेटकीपिंग की थी।

ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमिटी ने केएल भरत का नाम रिषभ पंत के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर दिया है। राजकोट वनडे में वह टीम के साथ जुड़ेंगे। भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच में वापसी करने की कोशिश में है। मुंबई में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हार मिली थी।

केएस भरत ने आंध्रा प्रदेश की तरफ से खेलते हुए घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। 74 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में उनके नाम 37.66 की कुल 4143 रन हैं। भरत ने अब तक कुल 9 शतक और 22 अर्धशतक बनाए हैं।

यह फैसला रिषभ पंत के चोटिल होने के बाद बैंगलुरू के नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब के लिए जाने के बाद लिया गया है। पंत को मुंबई वनडे में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंद हेलमेट पर जाकर लगी थी। इसके बाद राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे वनडे से उन्हें बाहर होना पड़ा था। चोट को लेकर तीसरे वनडे से पहले कोई जानकारी नहीं दी गई है। आखिरी मुकाबले में अगर पंत फिट हो जाते हैं तो वो टीम में वापसी कर लेंगे।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…