SBI Q3 Rrsult: तीसरी तिमाही में भारतीय स्‍टेट बैंक के शुद्ध लाभ में आया 41% का उछाल

नई दिल्‍ली । देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने शुक्रवार को तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए। SBI ने बताया कि अक्‍टूबर-दिसंबर 2019 की तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 41 फीसद बढ़कर 6,797.25 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक का शुद्ध मुनाफा 4,823.29 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में समेकित आय बढ़कर 95,384.28 हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 84,390.14 करोड़ रुपये थी।

परिसंपत्ति के मोर्चे पर तीसरी तिमाही में SBI ने सकल गैर-निष्‍पादित परिसंपत्तियों (GNPA) में सुधार दर्ज किया है। 31 दिसंबर 2019 को समाप्‍त हुई तिमाही में यह सकल कर्ज का 6.94 फीसद रहा जो एक साल पहले की समान अवधि में 8.71 फीसद था। शुद्ध गैर-निष्‍पादित परिसंपत्तियां (NPA) 3.95 फीसद से घटकर 2.65 फीसद पर आ गईं।

स्‍टैंडअलोन आधार पर तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 41.2 फीसद बढ़कर 5,583.36 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,954.81 करोड़ रुपये था। SBI ने कहा कि यह किसी भी तिमाही में दर्ज किया गया अबतक का सबसे अधिक मुनाफा है।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…