Bigg Boss 13: WWE रेसलर जॉन सीना ने शेयर की आसिम रियाज़ की फोटो, फैंस ने बिग बॉस में बेस्ट कंटेस्टेंट बताया

नई दिल्ली । एक्टर और डब्लूडब्लूई रेसलर जॉन सिना की अपनी शानदार फैन फॉलोंइग है। वह सोशल मीडिया पर अक्सरफोटो शेयर कर देते हैं। उनके इंस्टाग्राम के ऑफ़िशियल अकाउंट पर लिखा गया है कि फोटोज़ बिना किसी एक्सप्लेनेशन के पोस्ट किए जाते हैं। आप इसके मजे लीजिए। इस बार जॉन सिना ने ऐसी फोटो शेयर की है, जिसका मजा बिग बॉस 13 के फैंस भी ले सकते हैं।

जॉन सिना ने इस बार अचनाक से बिग बॉस 13 के प्रतिभागी आसिम रियाज़ की फोटो शेयर कर दी है। इसके बाद से आसिम के फैंस काफी खुश हो रहे हैं। वह यह बताने की कोशिश भी कर रहे हैं कि आसिम रियाज़ सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं। आसिम बिग बॉस 13 के टॉप 7 प्रतिभागियों में शामिल भी हैं। जॉन सीना के फोटो शेयर करने के बाद इसका फायदा आसिम को खेल में भी मिलेगा।

गौरतलब है कि बिग बॉस एक ऐसा रियल्टी शो हैं, जो अक्सर विवादों में रहता है। इस बार का सीज़न पिछले सभी सीज़न से ज्यादा सफ़ल रहा है। इस बार शो को ख़ूब टीआरपी भी मिली है। अब लग रहा है कि शो की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है। इसकी लोकप्रियता ना सिर्फ भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर हो रही है।

आपको बता दें कि आसिम रियाज़ एक मॉडल हैं। उन्होंने बिग बॉस 13 के घर में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। शुरू में वह सिद्धार्थ शुक्ला के अच्छे दोस्ते थे। हालांकि, खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ा दोनों के रास्ते अलग हो गए। आसिम और सिद्धार्थ एक दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन हो गए हैं। शो में कई बार दोनों आमने-सामने आ चुके हैं। उन दोनों में कई बार हाथापाई भी हो चुकी है। दोनों को इस बार ट्रॉफी के हकदार माने जा रहे हैं।

वहीं, अगर बात जॉन सीना की करें, तो उनकी फ़िल्म ‘एफ 9’ 22 मई को रिलीज़ होने वाली है। यह ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फ्रैंचाइजी की फ़िल्म है। इस बार वह वेन डीज़ल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस पहले इस फ्रैंचाइजी की पुरानी फ़िल्म में ‘द रॉक’ के नाम से फेमस ड्वेन जॉनसन भी नजर आ चुके हैं। जॉन सीना का यह पोस्ट प्रमोशन का हिस्सा भी हो सकता है।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…