Coronavirus: चीन ने WHO के साथ मिलकर की ये महत्वपूर्ण सूचना साझा, जान रह जाएंगे दंग

बीजिंग: चीन (China) ने सोमवार को नए कोरोना वायरस (Coronavirus) निमोनिया के 44000 मामलों का विस्तृत डेटा जारी किया. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने उसी दिन जिनेवा में कहा कि यह विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा रोकथाम और नियंत्रण का सुझाव पेश करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि नए कोरोना वायरस निमोनिया के 80 प्रतिशत से अधिक मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं.

करीब 14 प्रतिशत मरीजों को निमोनिया और सांस की तकलीफ जैसे रोग लक्षण हैं और करीब पांच प्रतिशत मरीज सांस कमजोर होने, शॉक और अधिक इंद्रियों के रुक जाने से पीड़ित होते हैं. अन्य करीब दो प्रतिशत मरीजों की मौत होती है. मौत होने का खतरा आयु के अधिक होने के साथ बढ़ता है. ट्रेडोस ने कहा कि इन डेटा से नए कोरोना वायरस से जुड़ी कुछ शंकाओं को दूर किया गया, लेकिन फिर भी कुछ सवाल मौजूद हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ दल चीनी विशेषज्ञों के साथ सहयोग कर रहे हैं, ताकि इन सवालों के जवाब मिल सकें.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…