कोरोना वायरस ने स्पेन और इटली में मचाई तबाही, एक दिन में 468 से ज्यादा लोगों की मौत

मैड्रिड: कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरी दुनिया में कहर बरपाया हुआ है. एएफपी के मुताबिक स्पेन में रविवार को कोरोना से संबंधित 2000 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में यहां 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इटली के बाद स्पेन दूसरा यूरोपीय देश है जहां कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है.

वहीं कोरोना की वजह से इटली में एक दिन में 368 लोगों की मौत हुई है. यहां अब तक कुल 1809 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने की वजह से हुई है.

स्पेन में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 7753 हो गई है. यहां अब तक कुल 288 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले स्पेन सरकार देशव्यापी बंद का ऐलान कर चुकी है. लोगों के घर से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लोगों को केवल काम पर जाने, मेडिकल केयर लेने और खाना खरीदने के लिए बाहर जाने की अनुमति दी गई है.

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में मौत का आंकड़ा बढ़कर 6,036 हो गया है और 1,59,844 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं. चीन में सबसे ज्यादा 3,199 मौतें हुई हैं.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…