COVID-19: पाकिस्‍तान में कम नहीं हो रहा संक्रमण, 15 हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा

इस्‍लामाबाद : पाकिस्‍तान में नॉवेल कोरोना वायरस से संक्रमण का कुल आंकड़ा पंद्रह हजार के करीब पहुंच गया है। देश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में अब तक संक्रमण के कुल मामले 14,885 हो गए हैं जिनमें से मृतकों का आंकड़ा 327 पर पहुंच गया।

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवा के मंत्रालय के अनुसार, 3,425 लोग इस संक्रमण से स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 129 की हालत अभी भी खराब है। मंत्रालय ने बताया कि पंजाब (Punjab) में 5,827, सिंध ( Sindh) में 5,291, खैबर-पख्‍तूनख्‍वाह (Khyber-Pakhtunkhwa) में 2,160, बलूचिस्‍तान (Balochistan) में 915, गिल्‍गित बाल्‍टिस्‍तान ( Gilgit-Baltistan) में 330, इस्‍लामाबाद (Islamabad) में 297 और गुलाम कश्‍मीर में 65 संक्रमण के मामले हैं।

देश में अब तक कुल 165,911 टेस्‍ट हो चुके हैं। इनमें से 8,530 मामलों की जांच केवल 28 अप्रैल को किए गए हैं। सिंध ने रमजान के महीने में सभी धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी है।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…