‘मुझे बना दो साउथ अफ्रीका का कप्तान तीनों फॉर्मेंट में करूंगा कप्तानी’, इस खिलाड़ी ने की मांग

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्पिनर केशव महाराज ने इच्छा जाहिर की कि वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इस टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। केशव महाराज के पास कप्तानी करने का अनुभव है और उन्होंने अपनी घेरलू टीम डॉलफिन्स की कप्तानी इस सीजन में वनडे कप के दौरान की थी। हालांकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कोविड 19 महामारी की वजह से इस बार घरेलू सीजन को सस्पेंड कर दिया था, लेकिन इस टीम को वनडे कप का खिताब दिया गया था।

केशव महाराज ने कहा कि मुझे इस टीम की कप्तानी पिछले सीजन में सौंपी गई थी और तब से मैं अपनी इस जिम्मेदारी का आनंद उठा रहा हूं। अब में सचमुच साउथ अफ्रीका टीम का कप्तान बनना चाहता हूं और ये मेरा सपना है। उन्होंने कहा कि कई सारे लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं, लेकिन इस मामले पर कुछ लोगों ने मुझे एप्रोच किया है।

केशव ने अपनी बात स्पोर्ट्स 24 डॉट को डॉट जा के माध्यम से सबके सामने रखी और कहा कि मैं प्रोटियाज टीम की कप्तानी क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में करना चाहता हूं और टीम के लीडर की हैसियत से वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने हाथों से उठाना चाहता हूं। मैं सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर इस टीम के लिए नहीं खेलना चाहता। वर्ल्ड कप को अपने हाथों से उठाना बचपन से ही मेरा सपना रहा है।

आपको बता दें कि फॉफ डू प्लेसिस ने साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद क्विंटन डिकॉक को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था। डिकॉक इस वक्त टी20 प्रारूप में भी टीम के कप्तान हैं और उन्होंने इस साल ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टीम की कप्तानी की थी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अब तक टेस्ट टीम के कप्तान की घोषणा नहीं की है। साउथ अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोविड 19 महामारी की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…