कोरोना वायरस जैसे पेनडेमिक के बीच सनी लियोनी अपने पति और तीनों बच्‍चों के साथ एक द‍िन पहले ही लॉस ऐंजलिस पहुंची

पूरी दुनिया में पैर पसार चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसे पेनडेमिक के बीच सनी लियोनी (Sunny Leone) अपने पति और तीनों बच्‍चों के साथ लॉस ऐंजलिस (Los Angeles) पहुंच गई हैं. सनी लियोनी का कहना है कि यहां उनके बच्‍चे ‘ज्‍यादा सुरक्षित’ हैं. सनी लियोनी ने अपने अमेरिका वाले घर के गार्डन से अपने बच्‍चों के साथ एक तस्‍वरी शेयर की है, जिसमें उनकी बेटी निशा और दोनों बेटे नोह और अशर नजर आ रहे हैं.

कोरोना वायरस के पेनडेमिक के बीच अमेरिका जाने के अपने फैसल के बारे में इंस्‍टाग्राम पर बताते हुए सनी लियोनी ने लिखा, ‘सभी मांओं को मेरी तरफ से हैप्‍पी मदर्स डे. जिंदगी में जब आपके बच्‍चे होते हैं तो आपकी खुद की प्राथमिकता और सुरक्षा जैसी बातें पीछे हो जाती हैं. मेरे और मेरे पति दोनों के पास ये मौका था कि हम अपने बच्‍चों को ऐसी जगह ले जाए, जहां वह इस अदृश्‍य दुश्‍मन ‘कोरोना वायरस’ से अपेक्षाकृत ज्‍यादा सुरक्षित रहें और वह है, हमारे एक घर से दूर हमारे लॉस ऐंजलिस वाले दूसरे घर का सीक्रेड गार्डन. मैं जानती हूं कि मेरी मां भी यही चाहती होगी कि मैं ऐसा करूं. आपको याद करती हूं मां. हैप्‍पी मदर्स डे’

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…