औरैया सड़क हादसे में मारे गए मजदूरों के प्रति कमलनाथ ने जताया दु:ख, कही ये बात


भोपाल: उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना में मारे गए मजदूरों के प्रति मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने दु:ख व्यक्त किया है. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार की सुबह एक ट्रक ने दूसरे डीसीएम में टक्कर मार दी जिससे ट्रक में सो रहे 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 35 लोग घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है.

कमलनाथ ने ट्वीट में कहा,”उत्तरप्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना में बड़ी संख्या में मज़दूरों की मौत की दुःखद जानकारी मिली है. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. अपने घर वापसी कर रहे प्रवासी मज़दूरों की यूं सड़कों पर मौतों का सिलसिला आखिर कब थमेगा?”

वहीं उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में सड़क दुर्घटना में मारे गए मजदूरों को लेकर बीजेपी नेता ज्योदिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने भी दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ”उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 लोगों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से दुखी हूं. ईश्वर से प्रार्थना है वे सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें.”

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…