टीवी की फेम एक्ट्रेस का सड़क दुर्घटना में निधन, दोस्तों की हालत अभी भी गंभीर

कन्नड़ टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मेबिना माइकल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह केवल 22 साल की थीं। उनके निधन का कारण रोड एक्सिडेंट हैं। खबरों की मानें तो बीते दिन अपने अपने होमटाउन मेदिकेरी जा रही थीं। इस कन्नड़ एक्ट्रेस ने पॉपुलर रियलिटी शो ‘प्याते हुदगीर हल्ली लाइफ सीजन 4’ का खिताब अपने नाम किया था। मेबिना कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थीं। उनकी आकस्मिक मौत से कन्नड़ टीवी इंडस्‍ट्री में शोक में है।

सूत्रों के मुताबिक मेबिना अपने दोस्तों के साथ अपनी कार से मेदीकेरी जा रही थीं तभी उनकी कार एक ट्रैक्टर से टकरा गई। आनन-फानन में मेबिना और उनके दोस्तों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। जहां मेबिना ने आखिरी सांस ली और उनके दोस्तों की हालत अभी भी गंभीर है उनका इलाज चल रहा है। वहीं बेंगलुरू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस दुर्घटना की जांच -पड़ताल कर रहे हैं। वहीं मेबिना के यूं अचानक चले जाने से उनके परिवार दोस्तों और पूरे टेलीविजन इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है

कन्नड़ टीवी इडस्‍ट्री के कई लोगों ने मेबिना माइकल को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी। ‘प्याते हुदगीर हल्ली लाइफ लाइफ सीजन 4’को होस्ट करने वाले अकुल बालाजी ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। अकुल ने उस शो के विनिंग मूमेंट के दौरान की एक तस्वीर को शेयर करते हुए मेबिना को याद किया।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…