भारत में संक्रमित मरीज 2 लाख से अधिक हो गए हैं जबकि 5,815 मरीजों की मौत हुई है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण अब तक 3 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 64 लाख 46 हजार को पार कर गई है।
-भारत को दान दिए 100 वेंटीलेटर्स की पहली खेप अगले हफ्ते भेजेगा अमेरिका : व्हाइट हाउस
-रोहिणी अदालत के जिला न्यायाधीश को कोरोना वायरस संक्रमण
-झारखंड सरकार की पहल पर मंगलवार को पूरे राज्य विधानसभा भवन को संक्रमणमुक्त करने का काम किया गया।
-रेलवे ने 57 लाख से अधिक प्रवासी यात्रियों को पहुंचाने के लिए एक मई से 4155 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी हैं।
-भारत में पिछले 24 घंटों में 8909 मरीज बढ़े, 216 की मौत
-देश में 2,07,615 मरीज संक्रमित
-देश में अब तक 5,815 लोगों की मौत, 1,00,285 मरीज स्वस्थ हुए
-दुनियाभर में 3,80,594 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 64,46,485 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 29,50,703 मरीज स्वस्थ
भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’ नीति पारस्परिक समृद्धि को बढ़ावा देती हैं: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और थाईलैंड के बीच कई क्षेत्रों में जीवंत साझेदारी पर जोर देते हुए कहा कि भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’…







