एस लक्ष्मण ने जहीर खान को बनाया सबसे अलग तेज गेंदबाज

लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा, ‘उनमें बड़े सपने देखने की हिम्मत थी और उन सपनों का पीछा करने की ठान ली थी। श्रीरामपुर से निकलकर कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचाने वाले जहीर खान की सफलता ने उनके कैरेक्टर की ताकत को दिखाता।’पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान की तारीफ करते हुए सोमवार को कहा कि श्रीरामपुर से निकलकर कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचाने वाले जहीर खान की सफलता ने उनके कैरेक्टर की ताकत को दिखाया है। लक्ष्मण अपने साथ खेले तमाम दिग्गज क्रिकेटरों के बारे में अहम बातें शेयर कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘काउंटी क्रिकेट में वोरसेस्टरशर के लिए खेलते हुए उन्होंने जो सफलता हासिल की, उसने उनके करियर को फिर से परिभाषित किया और इसने उन्हें कंफर्टेबल जोन में ला दिया।’ जहीर ने अक्टूबर 2000 में केन्या के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
टीम इंडिया में अंदर-बाहर होते रहे जहीर खान
वो 2003 वर्ल्ड कप में आशीष नेहरा और जवागल श्रीनाथ के साथ भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा भी थे। हालांकि उसके बाद जहीर की फॉर्म बिगड़ती गई और वो चोटों से भी घिर गए और टीम से बाहर हो गए। उन्होंने 2004 में वापसी की लेकिन स्पीड और कंसिस्टेंसी में कमी देखी गई। जिसके कारण आरपी सिंह, इरफान पठान, मुनाफ पटेल और श्रीसंत टीम में आ गए और जहीर फिर से भारतीय टीम से बाहर हो गए। जहीर ने हालांकि इसके बाद काउंटी क्रिकेट में वोरसेस्टरशर के लिए खेलना शुरू किया। उन्होंने काउंटी के लिए डेब्यू करते हुए 10 विकेट चटकाए।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    जसप्रीत बुमराह फिट नहीं, भारत&इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर

    Jasprit Bumrah: T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाद अब भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में…