ये हैं देश के सबसे गरीब राज्य! नीति आयोग का ताजा सूचकांक,

नई दिल्ली : नीति आयोग ने हाल ही में गरीबी सूचकांक रिपोर्ट जारी की है। बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश देश के सबसे गरीब राज्य हैं। नीति आयोग ने विभिन्न दृष्टिकोणों से इसका अध्ययन करने के बाद यह सूचकांक तैयार किया है।

इस हिसाब से बिहार की 51.91 फीसदी आबादी गरीब है. इसके बाद आने वाले झारखंड में 41.16 फीसदी आबादी गरीबी में जी रही थी, जबकि उत्तर प्रदेश में 37.79 फीसदी आबादी गरीबी में जी रही थी. इसके बाद क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर मध्य प्रदेश (36.65 प्रतिशत) और मेघालय (32.67 प्रतिशत) का स्थान रहा।
नीति आयोग के अनुसार, केरल (0.71 प्रतिशत), गोवा (3.76 प्रतिशत), सिक्किम (3.82 प्रतिशत), तमिलनाडु (4.89 प्रतिशत) और पंजाब (5.59 प्रतिशत) सूची में सबसे गरीब राज्य हैं। नीति आयोग ने इस सूचकांक को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और जीवन स्तर जैसे 12 कारकों के आधार पर तैयार किया है।

सूची में तेलंगाना 18वें और आंध्र प्रदेश 20वें स्थान पर है। नीतीश आयोग के अनुसार, तेलंगाना में गरीबों का प्रतिशत 13.74 है और आंध्र प्रदेश की जनसंख्या में गरीबों का प्रतिशत 12.31 है।

वेंकट, ekhabar रिपोर्टर,

  • Related Posts

    भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’ नीति पारस्परिक समृद्धि को बढ़ावा देती हैं: मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और थाईलैंड के बीच कई क्षेत्रों में जीवंत साझेदारी पर जोर देते हुए कहा कि भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और थाईलैंड की ‘एक्ट वेस्ट’…

    सांसद अफजाल अंसारी पर धार्मिक भावना भड़काने का मुकदमा दर्ज

    महाकुंभ स्नान को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले सांसद अफजाल अंसारी पर एक बार फिर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में 13 फरवरी की रात में शादियाबाद थाने…