भांजियों संग चखा देसी व्यंजनों का स्वाद, सीएम शिवराज का अनोखा अंदाज

सतना. मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में भांजियों ने अपने हाथों से खाना खिलाया. इस दौरान मामा भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी अपने हाथों से भांजियों को खाना खिलाया. इस दौरान बच्‍चों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी.इसके साथ मामा और भांजियों का यह खुशनुमा पल यादगार बन गया. बता दें कि सीएम शिवराज राज्‍य में मामा के रूप में भी पहचान रखते हैं.

दरअसल सतना में बुधवार को प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान का बच्चियों से स्नेह का अद्भुत दृश्य सामने आया. सीएम सतना में नगर निगम द्वारा आयोजित गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने शहर के बीटीआई ग्राउंड पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में सीएम ने सतना की विकास की गाथा बयां करते हुए कहा कि इंदौर की तर्ज पर सतना का विकास होगा. गौरव दिवस के कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने पहले कोविड-19 के दौरान माता-पिता को खो चुके बच्चों और लाडली बेटियों से मुलाकात की, इसके बाद सीएम ने जिले के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया.

बेटियों के साथ जमीन पर बैठकर किया भोजन
कार्यक्रम के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए समरसता भोज का आयोजन किया गया था. सीएम ने लाडली बेटियों के साथ जमीन पर बैठकर रिकमच, कढ़ी, ज्वार की कचौरी एवं अन्य देशी व्यंजन का स्वाद चखा. इस दौरान भांजियों के हाथों से सीएम शिवराज ने खाना खाया, तो वह भी अपने हाथ से खाना खिलाते नजर आए. बता दें कि प्रदेश भर में सीएम शिवराज बेटियों को भांजियों के नाम से पुकारते हैं.

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…