IND vs AUS:विराट के 28वें टेस्ट शतक के बाद दिल्ली पुलिस ने किया मजेदार पोस्ट, ‘बुरा ना मानो कोहली है’

अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मैच में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने शतक लगाया। कोहली ने 1205 दिन के बाद टेस्ट में शतक लगाया। वह पिछली बार 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में तीन अंकों तक पहुंचे थे। विराट के फैंस को इस दिन का लंबे समय से इंतजार था। उनके शतक के बाद दुनिया के कई पूर्व क्रिकेटर, एक्सपर्ट और फैंस ने ट्वीट किए। इसी बीच, दिल्ली पुलिस ने एक ऐसा ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ट्विटर ने भी एक मजेदार पोस्ट शेयर किया। इसमें लिखा था, ”डियर गुजरात पुलिस, हमारे दिल्ली के लड़के विराट कोहली को मेहमान टीम को चोट पहुंचाने के लिए कृपया बुक ना करें। AUS-SOME मैच।” दिल्ली पुलिस ने ट्वीट के साथ कोहली की एक तस्वीर भी शेयर की, जिस पर लिखा था, ”बुरा ना मानो कोहली है।”

कोहली का टेस्ट में दूसरा धीमा शतक
टेस्ट क्रिकेट में यह विराट कोहली का दूसरा सबसे धीमा शतक भी है। इस शतक के लिए उन्होंने 241 गेंदों का सामना किया। कोहली का सबसे धीमा शतक 2012 में नागपुर के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ आया था। उस मैच में उन्होंने अपने शतक के लिए 289 गेंदों का सामना किया था।

मैच में क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उस्मान ख्वाजा के 180 और कैमरून ग्रीन के 114 रन के चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। इसके जवाब में भारत ने शुभमन गिल के 128, विराट कोहली के 186 और अक्षर पटेल के 79 रन के चलते भारत ने 571 रन का स्कोर खड़ा किया। नाथन लियोन और टॉड मर्फी ने तीन-तीन विकेट लिए। पहली पारी के आधार पर भारत को 91 रन की बढ़त मिली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए तीन रन बना लिए हैं।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…