MP में दिखने लगा ‘बिपरजॉय’ का असर,​​​​​​​ रतलाम में बारिश

:भोपाल, उज्जैन, मंदसौर समेत 18 जिलों में रात में आंधी-तूफान का अनुमान
भोपाल
गुजरात में भारी तबाही मचाने वाले ‘बिपरजॉय’ तूफान का असर अब मध्यप्रदेश में दिखने लगा है। शनिवार को रतलाम में हल्की बारिश हुई। कई अन्य शहरों में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने रात में भोपाल, उज्जैन, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, अशोक नगर, मुरैना, विदिशा, सीहोर, नीमच, रतलाम, मंदसौर, झाबुआ, धार, बैतूल, छिंदवाड़ा, शहडोल, अनूपपुर में बिजली चमकने के साथ आंधी चलने की आशंका जताई है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने बताया कि तूफान जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, इसकी तीव्रता में कमी आएगी। लो प्रेशर एरिया के चलते 18 और 19 जून को पश्चिमी इलाकों के मौसम में बदलाव होगा। ग्वालियर और चंबल संभाग में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है। यहां के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 22-23 जून को भी मौसम ऐसा ही रहेगा। इसी बीच मानसून की एंट्री हो सकती है।

  • Related Posts

    सांसद अफजाल अंसारी पर धार्मिक भावना भड़काने का मुकदमा दर्ज

    महाकुंभ स्नान को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले सांसद अफजाल अंसारी पर एक बार फिर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में 13 फरवरी की रात में शादियाबाद थाने…

    अमृतसर में तीस किलो हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

    पंजाब में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कार के…