छग सरकार का बड़ा एक्शन: 27 डॉक्टर बर्खास्त, विभागीय जांच के भी आदेश

रायपुर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने रायपुर में लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले 27 चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। विभाग ने उनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं। इसके अलावा 21 चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया

इन चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बिना किसी वैध कारण के तीन साल से अधिक समय तक अनुपस्थित रहकर शासन के नियमों और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (अवकाश) नियमों का उल्लंघन किया था। इस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। अनुपस्थित अधिकारियों और डॉक्टरों को नोटिस के जरिए अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया। सुनवाई के दौरान उनके पक्ष सुने गए और इसके बाद उनके अभ्यावेदन पर विचार करते हुए उनके खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…