राइस मिलर्स और ब्रोकर्स के 25 ठिकानों पर आईटी की टीम ने मारा छापा

रायपुर: आयकर विभाग ने बुधवार को रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, तिल्दा-नेवरा, धमतरी, महाराष्ट्र के गोंदिया और आंध्रप्रदेश के काकीनाडा में राइस मिलरों और अनाज दलालों के 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इसमें दलालों के रायपुर के राजीव नगर, अनुपम नगर, गुढ़ियारी और राठौर चौक के गोदाम, सड्डू में राइस मिल, जवाहर बाजार में दफ्तर, रिंग रोड में एक कार शोरूम समेत कई ठिकाने शामिल हैं। महाराष्ट्र के गोदिया में दलालों का दफ्तर और आंध्रप्रदेश के काकीनाडा में बंदरगाह, दफ्तर और गोदाम भी शामिल हैं। उक्त सभी ठिकानों पर तलाशी के दौरान 1.50 करोड़ रुपए नकद, बैंकों में 4 लॉकर, ज्वेलरी, करोड़ों के लेन-देन के दस्तावेज, संपत्ति और निवेश बरामद हुए हैं। इसकी जांच की जा रही है। साथ ही राइस मिलरों और दलालों से पूछताछ कर बयान लिए जा रहे हैं। छापेमारी में छत्तीसगढ़ आईटी की 150 सदस्यीय टीम और सीआरपीएफ के 150 जवान तैनात किए गए हैं। 

निर्यात कार्य

आयकर विभाग ने विदेशों में चावल निर्यात करने वाले दो बड़े चावल मिल संचालकों और उनके दलालों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों फर्म पश्चिमी अफ्रीका के विभिन्न देशों में चावल की आपूर्ति करती हैं। इसके मद्देनजर काकीनाडा में चावल मिलर्स के गोदामों, कार्यालयों और बंदरगाहों पर छापेमारी की गई है। प्रारंभिक जांच में फर्जी बिलिंग, नकद में लेन-देन, कच्चे माल का कारोबार, संपत्ति में निवेश और बेहिसाब खर्च के दस्तावेज मिले हैं। इन सभी के संबंध में पूछताछ कर बयान लिए जा रहे हैं। 

कर चोरी के मिले दस्तावेज 

तलाशी के दौरान रईस मिलर्स और दलालों के परिसरों से कर चोरी के दस्तावेज मिले हैं। चावल के कारोबार से जुड़े सभी संचालकों के परिसरों से कंप्यूटर, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में धोखाधड़ी का हिसाब मिला है। चावल निर्यात और लेन-देन के रजिस्टर में फर्जी बिलिंग मिली है। बता दें कि रायपुर और राजिम के दोनों बड़े चावल व्यापारियों के साथ एक दर्जन दलाल कमीशन एजेंट भी जुड़े हुए हैं। इनके परिसरों को जांच के दायरे में लिया गया है। उक्त सभी लोग विदेशों में थोक में चावल निर्यात करते हैं।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…