BREAKING : शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही करने वाले प्रधान पाठक और संकुल केंद्र समन्वयक निलंबित

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने गरियाबंद जिले में लापरवाही करने वाले एक प्रधान पाठक और संकुल केंद्र समन्वयक को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि, स्कूल शिक्षा सचिव ने स्कूलों में आकस्मिक निरीक्षण किया था, इस दौरान कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं में गुणवत्ताहीन शिक्षा और विषय के प्रति समझ स्तरहीन पाई गई. जिस पर ये कार्रवाई की गई है. 

 

शिक्षा विभाग ने गरियाबंद जिले के बारूका विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक ललित कुमार साहू और संकुल केंद्र समन्वयक भूपेंद्र सिंह ठाकुर के निलंबन का आदेश जारी किया है. 

देखें आदेश –

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…