बहराइच जिले में टेंट लगाते समय करंट लगने से एक युवक की मौत

बहराइच-जिले-में-टेंट-लगाते-समय-करंट-लगने-से-एक-युवक-की-मौत

मिहीपुरवा

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में टेंट लगाते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके घर में मातम पसर गया है। युवक पड़ोस में मुंडन कार्यक्रम में टेंट लगा रहा था। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन का जा रही है।

घर में पसरा मातम
यह पूरा मामला जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बाजपुर बनकटी के गुलरा गांव का है। जहां, बुधवार दोपहर टेंट संचालक निखिल गुप्ता (22 वर्ष) अपने पड़ोसी हीरालाल के घर में टेंट लगा रहा था। हीरा लाल के यहां मुंडन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान एलईडी लाइट का तार जोड़ते समय वह करंट के चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में निखिल गुप्ता को इलाज के लिए एक निजी चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। जहां, चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग उसे घर ले आए जहां कई घंटे तक महिलाएं उसे मृत न मानते हुए तेल मालिस कर होश में लाने की कोशिश में जुटी रही। मृतक चार भाई, बहन थे। जिसमें वह सबसे बड़ा था। निखिल के पिता को दोनों आखों से दिखाई नहीं देता। ऐसे में पूरे परिवार की जिम्मेंदारी उसके ऊपर थी।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…