नारायणपुर में आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान घायल

नारायणपुर-में-आईईडी-की-चपेट-में-आने-से-डीआरजी-का-एक-जवान-घायल

नारायणपुर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया. यह घटना जिले मके तोयामेटा के जंगल हुई जहां नक्सलियों ने आईडी प्लांट कर रखे थे, जिसकी चपेट में आने से जवान बुरी तरह जख्मी हो गया है. घायल जवान को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक आज नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना से जिला सुरक्षा बल और  DRG की संयुक्त टीम रोड सुरक्षा ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान दोपहर लगभग 2 बजे तोयमेटा व कवानार के बीच जंगल में आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी का 1 जवान घायल हो गया है. फिलहाल घायल जवान की हालात खतरे से बाहर बताई जा रहे रही है.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…