बिलासपुर&अंबिकापुर में यात्रियों की कमी की वजह से हवाई सेवा बंद

बिलासपुर-अंबिकापुर-में-यात्रियों-की-कमी-की-वजह-से-हवाई-सेवा-बंद

बिलासपुर

 बिलासपुर-अंबिकापुर के बीच जिस उम्मीद और उत्साह के साथ हवाई सेवा शुरू की गई थी, महज दो महीने में ही वह गायब हो गई है. यात्रियों की कमी की वजह से यह हवाई सेवा दो दिनों से बंद है.

केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत 19 दिसंबर से रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर रूट पर हवाई सेवा शुरू की गई थी. फ्लाई बिग एयरलाइन की ओर से रूट पर 19 सीटर विमान संचालित किया जा रहा था, जिसमें ट्रेन में लगने वाला रातभर का सफर एक घंटे से भी कम समय में पूरा हो जा रहा था. सेवा के लिए शुरुआती दिनों में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किराया महज 999 रुपए से शुरू हुआ करता था.

फ्लाई बिग एयरलाइन ने सेवा को करीबन दो महीने तक सेवा संचालित की, लेकिन अब यात्रियों की कमी की वजह से हवाई सेवा बंद है. हालांकि, इस पर अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि हवाई सफर का किराया ज्यादा होने की वजह से लोग इससे दूर हटते गए. अब सेवा कब शुरू होगी, इस पर भी कोई अपडेट नहीं है.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…