मृत्यु प्रकरणों में सहायता हेतु ‘तत्पर पोर्टल’ को और अधिक प्रभावी बनाने की पहल

 भोपाल। मृत कर्मचारियों के परिवारों को शीघ्र और सुगम सहायता प्रदान करने की दिशा में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। मृत्यु प्रकरणों के त्वरित निपटारे के लिए पूर्व में विकसित ‘तत्पर पोर्टल’ को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु नया ‘रिज़न 2.0 वर्जन’ लॉन्च किया गया है।

यह डिजिटल पोर्टल https://tatpar.org.in/ पर उपलब्ध है। इसका उद्देश्य उन परिवारों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराना है, जिनके आश्रित EPFO सदस्य की असमय मृत्यु हो गई है।

तत्पर पोर्टल की विशेषताएँ

  • पोर्टल पर सामान्य जानकारी भरकर कोई भी हितग्राही या परिचित व्यक्ति मृत सदस्य की जानकारी साझा कर सकता है।

  • जानकारी प्राप्त होते ही क्षेत्रीय कार्यालय संबंधित परिवार से संपर्क करेगा और आवश्यक दस्तावेज़ी सहायता प्रदान करेगा।

  • पोर्टल के माध्यम से मृत सदस्य के परिवार को भविष्य निधि, पेंशन और बीमा जैसे लाभों की शीघ्र प्राप्ति सुनिश्चित की जाएगी।

  • यह पहल विशेष रूप से उन मामलों में सहायक होगी जहां मृत सदस्य की पहचान या परिवार तक सीधे संपर्क संभव नहीं हो पा रहा था।

मानवीय संवेदना के साथ तकनीक का समावेश

यह पोर्टल न केवल एक तकनीकी समाधान है, बल्कि यह EPFO की मानवीय संवेदनशीलता को भी दर्शाता है। इस पहल के माध्यम से ऐसी कठिन घड़ी में परिवार की वित्तीय चिंताओं को कम करने का प्रयास किया गया है।

EPFO कार्यालय भोपाल द्वारा इस प्रयास को एक ‘दृढ़ सामाजिक संकल्प’ के रूप में लिया गया है, जिससे किसी भी मृतक सदस्य का परिवार उसके हक के लाभ से वंचित न रहे।

नागरिकों से सहयोग की अपील

संगठन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि किसी को किसी मृत EPFO सदस्य के बारे में जानकारी है, तो वह तत्पर पोर्टल पर जाकर सूचना दर्ज करें, जिससे संबंधित परिवार को शीघ्र सहायता मिल सके।

  • Related Posts

    सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाएं: खाद्य मंत्री राजपूत

    भोपाल  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पात्र हितग्राहियों को दिये जा रहे खाद्यान्न में चावल…

    आयुष्मान कार्ड निर्माण में बालाघाट नंबर वन, प्रदेश में सबसे आगे

    भोपाल  आयुष्‍मान योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लोगों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान पूरे देश में 14 अप्रैल 2025 से प्रारंभ किया गया है। इस अभियान…