बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इण्डियन बॉयसन (गौर) का पुनर्विस्‍थापन

बाँधवगढ़-टाइगर-रिजर्व-में-इण्डियन-बॉयसन-(गौर)-का-पुनर्विस्‍थापन

भोपाल

वन विभाग एवं भारतीय वन्य-जीव संस्थान देहरादून द्वारा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 20 से 24 फरवरी तक 50 बॉयसन गौर का पुनर्विस्थापन किया जायेगा। पुनर्विस्थापन का कार्य दो चरणों में किया जायेगा।

कान्हा टाइगर रिजर्व से वर्ष 2011-12 में 50 बॉयसन (गौर) बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पुनर्विस्थापित किये गये थे। वर्तमान में इनकी संख्या 170 से अधिक हो गयी है। क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम ने बताया कि लगभग 13 वर्ष के बाद बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व को बॉयसन (गौर) की संख्या में अनुवांशिक सुधार के लिये यह निर्णय लिया गया है। भविष्य में मध्य भारतीय परिदृश्य अंतर्गत बॉयसन (गौर) को संरक्षित रखने में यह कदम एक मील का पत्थर साबित होगा।

 

  • Related Posts

    जल की बूंद&बूंद बचायें, जल से ही सुरक्षित होगा हमारा कल: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

      जल की बूंद-बूंद बचायें, जल से ही सुरक्षित होगा हमारा कल: मुख्यमंत्री डॉ. यादव 30 मार्च को गुड़ी पड़वा से होगा 90 दिवसीय जल गंगा जल संवर्धन अभियान का…

    प्रदेश के गांव&शहर और तहसीलों में बनेंगी चकाचक सड़कें, 2500 करोड़ का है बजट

    भोपाल  मध्यप्रदेश में सड़कों का नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है। बड़े स्तर पर चल रही सड़क परियोजनाओं का उद्देश्य केवल सड़कों और राजमार्गों का निर्माण ही नहीं, बल्कि राज्य…