चौकीदार चोर कहने से कुछ नहीं होता; मैं कहती हूं पूरा विपक्ष ही चोर है: जयाप्रदा

गुना. भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक जयाप्रदा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि राफेल डील के मामले में चौकीदार चोर कहने से कुछ नहीं होता, न्यायालय के कदम के बाद वे बौखला गए हैं। जयप्रदा राजगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रोडमल नागर के पक्ष में चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के बीनागंज में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां गठबंधन के नाम पर मोदी को डराने का प्रयास कर रही है, वे कहते हैं चौकीदार चोर हैं। मैं कहती हूं कि सारा विपक्ष चोर है। उन्होंने कहा कि इससे पहले मैं उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी में थी, वहां महिलाओं का सम्मान नही था, अब मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि भाजपा में पूरी तरह सुरक्षित हूं। जयप्रदा ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधते कहा कि आपका क्षेत्र है परंतु आपने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है। भोपाल से वह हार रहे हैं।

  • Related Posts

    उज्जैन&जावरा फोरलेन मुंबई&दिल्ली कॉरिडोर से सीधा जुड़ेगा, कई शहरों को होगा बड़ा फायदा

    भोपाल मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के द्वारा दूसरा बजट (MP Budget 2025) पेश कर दिया गया है। इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मेट्रो और फोरलेन को लेकर कहा…

    धुलेंडी पर भस्म आरती में पुजारी भगवान महाकाल के साथ हर्बल गुलाल से होली खेलेंगे

    उज्जैन भगवान महाकाल की संध्या आरती के बाद प्रदोषकाल में होलिका का पूजन उपरांत दहन किया जाएगा। 14 मार्च को धुलेंडी पर तड़के 4 बजे भस्म आरती में पुजारी भगवान…