
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी है. इसी के तहत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार (6 फरवरी) को विजय संकल्प जनसभा को संबोधित किया. इस रैली में अमित शाह ने माकपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा, “कम्युनिस्टों के शासनकाल में त्रिपुरा को अंधकार मिला था लेकिन बीजेपी ने राज्य के लोगों को अधिकार दिया.”
माकपा-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, “कम्युनिस्ट क्रिमिनल हैं और कांग्रेस करप्ट, आज दोनों एक साथ हो गए हैं. जबकि बीजेपी पर घोटाले का एक भी आरोप कोई नहीं लगा सकता.” शाह ने आगे कहा, “बीजेपी ने मोदी जी के नेतृत्व में पारदर्शी सरकार चलाई है, गरीबों का कल्याण करने वाली सरकार चलाई है.”
त्रिपुरा की जनता ने काफी साथ दिया
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, “2018 में बीजेपी ने त्रिपुरा में ‘चलो पलटाई’ का नारा दिया था और यहां की जनता ने राज्य में इसे हवा देकर बीजेपी को हुकूमत दिलाई. जनता ने इसे सच कर दिखाया है.” ‘चलो पलटाई’ नारे को लेकर उन्होंने कहा, “हमारा नारा सरकार बदलने के लिए नहीं था बल्कि त्रिपुरा में स्थिति को बदलने के लिए और त्रिपुरा में विकास लाने के लिए था.”
‘बीजेपी ने समाप्त किया 27 साल का कुशासन’
विपक्ष पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, “बीजेपी ने 5 साल में वामपंथियों के 27 साल के कुशासन को बदलने का काम किया. 27 साल से त्रिपुरा में हिंसा का तांडव चल रहा था, उसको बदलने का काम बीजेपी ने किया. जो 27 साल से जनजातीय भाई-बहनों के साथ अन्याय हो रहा था, उस अन्याय को समाप्त करने का काम किया.”
पूर्वोत्तर का विकास करने का दावा किया
शाह ने कहा, “बीजेपी ने राज्य में कैडर राज्य समाप्त करके संविधान का राज बनाने का प्रयास किया है. टोलाबाजी कल्चर हमने समाप्त कर दिया है. हाइवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरपोर्ट के जरिए त्रिपुरा को विकसित राज्य बनाने की दिशा में बीजेपी आगे बढ़ी है.” उन्होंने कहा, “पूरा नॉर्थ ईस्ट पहले उग्रवादी संगठनों के बम धमाकों से जूझता था, पर आज उनकी जगह रेलवे और हवाई जहाज की आवाज आती है.”