7th Pay Commission: जुलाई में सरकार से बड़े फैसले की उम्मीद! , केंद्रीय कर्मचारियों के ​DA में फिर 4 फीसदी की हो सकती है बढ़ोतरी

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को इस साल जुलाई में एक और बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. सरकार चार फीसदी महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी के ट्रेंड को जारी रख सकती है, क्योंकि पिछले दो बार से सरकार डीए में लगातार 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर रही है. पहली बार 4 फीसदी की बढ़ोतरी 34 फीसदी पर की गई थी. इसके बाद हाल ही में केंद्र सरकार ने फिर 4 फीसदी का इजाफा किया था, जिससे सरकारी कर्मचारियों का मौजूदा महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 42 फीसदी हो चुका है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो पिछले चार महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय कैबिनेट की ओर से एक बार फिर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में इस साल जुलाई के दौरान 4 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है. हालांकि AICPI के नए आंकड़ों के आने के बाद ये और तय हो जाएगा कि सरकार 3 फीसदी या 4 फीसदी डीए में बढ़ोतरी करेगी.

नया फॉर्मूला लाने की तैयारी में सरकार
दूसरी ओर, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार महंगाई भत्ता कैलकुलेशन के लिए नया फॉर्मूला पेश कर सकती है. बताया जा रहा है कि सरकार कुछ साालों में पे कमीशन को हटाने की योजना बना रही है और केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों की सैलरी कैलकुलेट करने के लिए नया फॉमूला पेश किया जा सकता है.

फिटमेंट फैक्टर भी बढ़ाने की चर्चा
सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार कर्मचारियों को 2.57 गुना फिटमेंट फैक्टर दिया जा रहा है. फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3 से 3.68 गुना किया जा सकता है.

  • Related Posts

    रतलाम में 40 क्विंटल लहसुन चोरी, ट्रैक्टर – ट्रॉली लेकर आए थे चोर

    रतलाम  मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आने वाले नामली में लहसुन चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर खेत में रखे 40 क्विंटल लहसुन चोरी करके ले गए…

    विधानसभा में बजट सत्र के 5वें दिन मंडला एनकाउंटर को लेकर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया

    भोपाल  मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज सोमवार को 5वां दिन है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने मंडला में हुए नक्सली एनकाउंटर को फर्जी बताया।…