IND vs AUS 1st ODI:रजनीकांत पहुंचे मुंबई में मैच देखने , ‘थलाइवा’ को बड़ी स्क्रीन पर देख दर्शक हुए खुश

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत हासिल की। हालांकि, इस मैच में भारतीय टीम की जीत से ज्यादा चर्चाएं ‘थलाइवा’ यानी साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की हो रही है। दरअसल, रजनीकांत यह मैच देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

मैच के बीच-बीच में उन्हें भी टीवी स्क्रीन पर दिखाया गया। बड़ी स्क्रीन पर जब भी उनको दिखाया गया, स्टेडियम में मौजूद दर्शक खुशी से चिल्लाने लगे। ऐसे में रजनीकांत भी मुस्कुराने लगे। उनके साथ स्टेडियम में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार भी मौजूद थे। इसके अलावा बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी यह मैच देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…