Ukraine War: साल के अंत तक 20000 कर्मियों को तैयार करना लक्ष्य, यूक्रेनी सैनिकों को ट्रेनिंग दे रहा ब्रिटेन

बीते साल 24 फरवरी को शुरू हुई रूस-यूक्रेन जंग में हर दिन नया मोड़ देखने को मिल रहा है। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) ने युद्ध अपराध के आरोप में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया। वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मॉस्को का दौरा किया तो जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कीव का दौरा किया। दूसरी ओर, पश्चिमी देश और अमेरिका लगातार यूक्रेन को सैन्य मदद दे रहे हैं। ब्रिटेन देश में चार स्थानों पर यूक्रेनी सैनिकों को बुनियादी सेना कौशल प्रदान कर रहा है।

‘कौशल और अनुभव से लैस करने के लिए बुनियादी प्रशिक्षण’
ब्रिटेन ने साल के अंत तक यूक्रेन के 20 हजार कर्मियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है। वह भर्ती हुए दस हजार यूक्रेनी सैनिकों को 27 जून से प्रशिक्षित कर चुका है। ब्रिटेन की ट्रेनिंग टीम के कमांडिंग ऑफिसर मेजर ट्रकर मिडलटन ने बताया, “यह प्रशिक्षण बहुत बुनियादी है। जो भी भर्ती होते है, उनके पास बहुत कम सैन्य अनुभव होता है। हम उन्हें नागरिक के रूप में ही देखते हैं और फिर उन्हें सही जरूरी कौशल और अनुभव से लैस करने के लिए बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान करते हैं, ताकि वे अपनी मातृभूमि की रक्षा कर सकें।” उन्होंने यह भी कहा कि नए भर्ती यूक्रेनी सैनिकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि कुछ हफ्तों की है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…