
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के जरिये देश के हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि मध्य प्रदेश की धरती की भाजपा को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका है. इस वजह से ऐसी ऊर्जावान मध्य प्रदेश की धरती पर मेरा बूथ सबसे मजबूत इस कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए मुझे ह्दय से आनंद आ रहा है. अच्छा लग रहा है. गौरव हो रहा है. कुछ ही देर पहले मुझे देश के छह राज्यों को जोड़ने वाली पांच वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ हरी झंडी दिखाने का अवसर भी मिला है. मैं मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र की जनता को इस आधुनिक वंदे भारत ट्रेन की कनेक्टिविटी के लिए बहुत बधाई देता हूं. मध्य प्रदेश को विशेष बधाई दूंगा. एक साथ दो वंदे भारत ट्रेनें मध्य प्रदेश के भाई-बहनों को मिली है. अभी तक यात्री भोपाल से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के सफर का आनंद ले रहे थे. अब भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर का सफर तेज भी होगा, आधुनिक भी होगा और सुविधा से संपन्न भी होगा.
भाजपा के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आप वर्षभर अपने अपने बूथ पर व्यस्त रहते हैं. केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर देशभर में जो कार्यक्रम हो रहे हैं, उसमें आप जो मेहनत करते हैं, दिन-रात जुटे रहते हैं, उसकी जानकारियां मुझ तक लगातार पहुंच रही है. मैं जब अमेरिका और मिस्र में था, तब भी आपके प्रयासों के बारे में लगातार जानकारी मिलती रहती थी. वहां से आने के बाद सबसे पहले आप सभी से मिलना यह मेरे लिए ज्यादा सुखद है. ज्यादा आनंददायक है. भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं.
कुछ बोल ही नहीं पाए मोदी:-
जैसे ही मोदी ने बोलने के लिए माइक संभाला, कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिए. कुछ सेकंंड्स के लिए तो मोदी भी चुप हो गए. इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्वागत भाषण दिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान नड्डा ने विदेश दौरे पर मोदी को जिस तरह का रिस्पॉन्स विश्व के नेताओं ने दिया, उसका खास तौर पर जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दुनिया को योग, ज्ञान, विज्ञान, पर्यावरण, अध्यात्म, वसुधैव कुटुंबकम और विश्व कल्याण का संदेश दिया है. आज भाजपा का काम देश का काम बन गया है.
करोड़ों कार्यकर्ता जुड़े डिजिटल रूप से :-
भाजपा संगठन की सबसे छोटी इकाई बूथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरा बूथ, सबसे मजबूत अभियान के तहत देशभर के करोड़ों कार्यकर्ताओं को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से डिजिटली मार्गदर्शन दिया. देश के विभिन्न प्रदेशों की विधानसभा क्षेत्रों से तीन हजार चयनित कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे. इन कार्यकर्ताों ने बूथ सशक्तिकरण अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधा संवाद किया. यह देश के राजनैतिक इतिहास में किसी दल का इस तरह का पहला कार्यक्रम हैं.