प्रधानमंत्री आवास पर बीजेपी की देर रात हुई बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति, संगठन में फेरबदल पर चर्चा

प्रधानमंत्री आवास पर बुधवार देर रात तक चली भारतीय जतना पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा होने की खबर है. लगभग पांच घंटे चली बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति पर मंथन हुआ.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपना प्रचार अभियान पहले ही शुरू कर दिया है. इससे पहले शाह, नड्डा, संतोष और आरएसएस नेता अरुण कुमार की कई बैठकें हुई हैं. माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र रणनीति पर इस बैठक में चर्चा हुई. भाजपा ने बूथ स्‍तर से लेकर सोशल मीडिया तक प्रचार अभियान तेज कर रखा है. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर आम कार्यकर्ता भी इन अभियानों में भाग ले रहे हैं. साथ ही इन अभियानों की रिपोर्ट भी पार्टी संगठन के द्वारा नेताओं से मांगी जा रही है.

लोकसभा चुनाव और कई राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी संगठन और मोदी सरकार में बड़े फेरबदल की भी चर्चा है. ऐसा माना जा रहा है कि इन बैठकों में इन्‍हीं मुद्दों पर चर्चा हो रही है. ऐसे में इन बड़ी बैठकों में किए गए फ़ैसलों की जानकारी जल्दी ही सामने आ सकती है.

इस साल मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, तेलंगाना, छत्‍तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन राज्‍यों में लोकसभा की कुछ 83 सीटें आती हैं. इस लिहाज से देखा जाए, तो राज्‍यों के विधानसभा चुनाव आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बेहद मायने रखते हैं.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…